• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi says, 3000 children dies in Gaza, when humanity will awake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (10:34 IST)

गाजा में 3,000 मासूम बच्चों की हत्या, प्रियंका गांधी का सवाल- इंसानियत कब जागेगी

गाजा में 3,000 मासूम बच्चों की हत्या, प्रियंका गांधी का सवाल- इंसानियत कब जागेगी - Priyanka Gandhi says, 3000 children dies in Gaza, when humanity will awake
Israel Hamas war : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में इजराइल की बमबारी में बच्चों समेत हजारों नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय कानून कुचला गया है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर इंसानियत कब जागेगी?
 
प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'गाजा में 7,000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे।'
 
उन्होंने दावा किया कि कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा कायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों।
 
उन्होंने सवाल किया कि इंसानियत कब जागेगी? कितनी जानों के जाने के बाद। कितने बच्चों की बलि के बाद। क्या मनुष्य होने की चेतना बची है? क्या वह कभी थी भी? गाजा पट्टी पर पिछले कई दिनों से इजराइल की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।
 
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के हमले में अपने सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू किए।
ये भी पढ़ें
देश के अनकनेक्टेड इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टैक्नोलॉजी से कनेक्ट करेगा 'जियो स्पेस फाइबर'