• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 'Jio Space Fiber' will connect unconnected areas
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (10:57 IST)

देश के अनकनेक्टेड इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टैक्नोलॉजी से कनेक्ट करेगा 'जियो स्पेस फाइबर'

देश के अनकनेक्टेड इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टैक्नोलॉजी से कनेक्ट करेगा 'जियो स्पेस फाइबर' - 'Jio Space Fiber' will connect unconnected areas
•धरती, हवा, समुद्र और अंतरिक्ष हर जगह और हर चीज को जोड़ेगा जियो
•ग्रामीण भारत व दुर्गम इलाकों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा जियो स्पेस फाइबर
•सुदूर इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव
•जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बार जियो स्पेस फाइबर तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है
 
Jio space fiber: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट करने के लिए 'जियो स्पेस फाइबर' नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आया है। 'जियो स्पेस फाइबर' (Jio Space Fiber) सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी (satellite based giga fiber technology) है, जो उन दुर्गम इलाकों को कनेक्ट करेगा, जहां फाइबर केबल (fiber cable) से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (broadband connectivity) पहुंचाना मुश्किलोंभरा काम है।
 
यह सर्विस पूरे देश में अत्यधिक किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी। 27 से 29 अक्टूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' में जियो ने यह टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की है। भारत के 4 सबसे दूरस्थ स्थान जियो स्पेस फाइबर से जुड़ चुके हैं। इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, ओडिशा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट शामिल है।
 
तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी : जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है। 'जियो स्पेस फाइबर' से दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल किया जाएगा यानी 'जियो स्पेस फाइबर' से अब कहीं भी और कभी भी विश्वसनीय मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी। चुनौतीभरे इलाकों में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं को पहुंचाने के लिए 'जियो स्पेस फाइबर' इनोवेटिव एवं एडवांस NGSO तकनीक का उपयोग करेगा।
 
क्या बोले आकाश अंबानी?: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टेड लाखों लोगों को कवर करेंगे। ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक, जियो स्पेस फाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा।
 
भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल : एसईएस के मुख्य रणनीति अधिकारी जॉन-पॉल हेमिंग्वे ने कहा कि जियो के साथ मिलकर हम एक अद्वितीय समाधान के साथ भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसका उद्देश्य भारत में किसी भी स्थान पर प्रति सेकंड कई गीगाबिट थ्रूपुट प्रदान करना है।
 
ग्रामीण भारत की शक्ल बदलेगा : टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट मानते हैं कि 'जियो स्पेस फाइबर' ग्रामीण भारत की शक्ल बदलने की ताकत रखता है। किफायती, विश्वसनीय और हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ने पर सुदूर इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
 
सरकारी स्कूल इंटरनेट से जुड़ेंगे : दूरदराज के सरकारी स्कूल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इंटरनेट की दुनिया से जुड़ सकेंगे। शिक्षा की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होंगे, साथ ही शिक्षा की असमानता में भी कमी आएगी। इन इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण, पोषण और सामुदायिक कल्याण के आंकड़े रियल टाइम में उपलब्ध होंगे जिससे स्थानीय सरकारें सही व सटीक फैसले ले सकेंगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त