गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Reliance Jio Anniversary offer for prepaid plans
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (18:53 IST)

Jio के 7 साल पर Reliance ग्राहकों को देगा free data, इन 3 प्लान्स पर मिलेगा फायदा

7 years of reliance jio
Reliance Jio Anniversary offer for prepaid plans : Reliance Jio के 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रिलायंस अपने ग्राहकों को बेहतरीन तोहफा दे रहा है। रिलायंस ने 7th Anniversary  के अवसर पर 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच किए गए रिचार्ज के लिए अतिरिक्त डेटा देगा। इस मौके पर स्पेशल वाउचर की पेशकश की गई है। जानिए कौनसे हैं वे प्लान्स- 
 
299 वाला प्लान : रिलायंस जियो का 299 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है।  खास ऑफर के तहत प्लान ऑफर में 7GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को 100SMS का फायदा भी दिया जा रहा है।
relince jio plans table
749 वाला प्लान : जियो के 749 रुपए वाले प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रिलायंस जियो इस प्लान के साथ 14GB एडिशनल डेटा दे रहा है। इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें हर दिन 100 मुफ्त SMS भी दिया जाता है। 
 
2999 वाला प्लान : इस प्लान के साथ 21GB अडिशनल डेटा (7GBx3 कूपन) दिया जा रहा है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में हर दिन 2.5 GB डेटा और 100 SMS मिलता है। प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा भी दिया जाता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
केंद्र सरकार चलाएगी 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान, जितेंद्र सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा