गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US air strike on syria
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (08:23 IST)

सीरिया में अमेरिका का हवाई हमला, बाइडन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

सीरिया में अमेरिका का हवाई हमला, बाइडन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई - US air strike on syria
US air strike on syria : इजराइल हमास जंग के बीच अमेरिकी सेना ने सीरिया पर हवाई हमला कर दिया। अमेरिका ने सीरिया की ओर से मिडिल ईस्ट स्थित में अमेरिकी ठिकानों पर हमले के विरोध में कार्रवाई की।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद अमेरिकी सेना ने यह एयर स्ट्राइक की। इस हमले में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
 
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों पर ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों पर उत्तरी सीरिया में हवाई हमला किया गया। कहा जा रहा है कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए यही संगठन जिम्मेदार थे।
 
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमेनेई को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना को निशाना बनाना जारी रहा तो संयुक्त राष्ट्र इसका जवाब देगा। उन्हें तैयार रहना पड़ेगा।
 
इधर संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दोल्लाहिया ने भी चेतावनी दी है कि गाजा में युद्ध जारी रहा तो अमेरिका भी इस आग से बच नहीं सकेगा।
ये भी पढ़ें
Weather Update: दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी, जानिए अन्य राज्यों का मौसम