• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. no place in safe in gaza
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (15:28 IST)

UN का दावा- गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं, लोग घर छोड़कर कहां जाएं

gaza
Israel Hamas war : फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता की कॉर्डिनेटर लिन हेस्टिंग ने कहा है कि गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। ऐसे में लोग अपनी जगह छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर नहीं जा सकते।
 
लिन हेस्टिंग ने कहा कि जो लोग जगह छोड़ कर नहीं निकल रहे, उनके पास जाने के लिए जगह ही नहीं है। वो कहां जाएंगे? इसराइल की नई चेतावनी उनके किसी काम की नहीं है क्योंकि वो कहीं नहीं जा सकते।
 
उन्होंने कहा कि जब निकासी के रास्तों पर बमबारी की जा रही है, जब उत्तर और दक्षिण के लोग इस युद्ध में फंसे हुए हैं, जब जिंदा रहने के लिए जरूरी चीजों की कमी है, जब वापसी का कोई आश्वासन नहीं है, तो लोगों के पास कुछ नहीं बचता।
 
उन्होंने कहा कि इस हिंसा की अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत निगरानी की जानी चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा की जानी चाहिए और उनके पास जिंदा रहने के लिए जरूरी चीजें होनी चाहिए, चाहे वो कहीं भी रहें और चाहे वे अपनी जगह छोड़ना चाहें या ना चाहें, उन्हें आवश्यक चीजें मिलनी चाहिए। हम ये भी कहते हैं कि सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए।
 
इसराइली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि युद्ध के अगले चरण की तैयारी में, आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में काम किया। आईडीएफ टैंकों और पैदल सेना ने कई आतंकवादी सेल, इंफ्रास्ट्रक्चर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया। सैनिक तब से क्षेत्र से बाहर निकल गए हैं और इजराइली क्षेत्र में लौट आए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने शिरडी में श्री सांईबाबा समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना, नहर नेटवर्क का उद्घाटन भी किया