• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India on Israel Hamas war
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (11:38 IST)

इजराइल ने तेज किए हवाई हमले, क्यों चिंतित है भारत?

इजराइल ने तेज किए हवाई हमले, क्यों चिंतित है भारत? - India on Israel Hamas war
Israel Hamas war : इजराइल और हमास के बीच जंग तेज होती नजर आ रही है। गाजा में हवाई हमलों के साथ ही इजराइली सेना अब लेबनान और सीरिया में भी आतंकियों के ठिकानों पर भी एयर स्ट्राइक कर रही है। इस बीच भारत ने इजराइल-हमास में जारी संघर्ष में बड़े पैमाने पर आम नागरिकों की मौत और सुरक्षा की खराब होती स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। भारत ने सभी पक्षों से शांति के लिए आवश्यक परिस्थितियां बनाने और तनाव कम कर सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है।
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उपप्रतिनिधि आर रवींद्र ने मंगलवार को पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि भारत बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और संघर्ष में बड़े पैमाने पर आम नागरिकों की मौत से बहुत चिंतित है। बढ़ता मानवीय संकट भी उतना ही चिंताजनक है।
 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती शत्रुता ने न सिर्फ गंभीर मानवीय स्थिति को और खराब कर दिया है, बल्कि संघर्ष-विराम की नाजुक प्रकृति को एक बार फिर रेखांकित किया है।
 
रवींद्र ने कहा कि मौजूदा संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना लगातार गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। सभी पक्षों को नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की रक्षा करनी चाहिए। वर्तमान मानवीय संकट से निपटने की जरूरत है।
 
भारत ने सभी पक्षों से शांति के लिए आवश्यक परिस्थितियां बनाने, तनाव कम करने और हिंसा से बचने सहित सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
 
रवींद्र ने कहा कि मौजूदा तनाव ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच सीधी एवं विश्वसनीय बातचीत को तत्काल फिर से शुरू करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। इन वार्ताओं को फिर से शुरू करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के वास्ते हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि इसराइल की वैध सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर भारत ने हमेशा इसराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर बातचीत के जरिये ‘दो-राष्ट्र समाधान’ का समर्थन किया है, जिससे फिलिस्तीन की एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य देश के रूप में स्थापना हो सके, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर इसराइल के साथ शांति से रह सके।
 
परिषद के वर्तमान अध्यक्ष ब्राजील की अध्यक्षता के तहत आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन, फिलिस्तीन के विदेश मामलों और प्रवासी मंत्री रियाद अल-मलिकी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संबोधित किया।
 
उल्लेखनीय है कि गाजा में पिछले 24 घंटों में इसराइली हमलों में 700 लोगों की मौत हो गई। 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल की ओर से लगातार हो रहे हवाई हमलों से गाजा में मानवीय संकट खड़ा हो गया है। इजराइली सेना अब जमीनी हमले की भी तैयारी कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें
UNSC में पाकिस्तान ने फिर अलापा राग कश्मीर, भारत नहीं देगा कोई तवज्जो