मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi offered prayers at Shri Saibaba Samadhi Temple in Shirdi
Written By
Last Updated :शिरडी , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (15:49 IST)

पीएम मोदी ने शिरडी में श्री सांईबाबा समाधि मंदिर में की पूजा-अर्चना, नहर नेटवर्क का उद्घाटन भी किया

Narendra Modi
Narendra Modi In Saibaba Samadhi Temple Shirdi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को शिरडी स्थित श्री सांईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे। प्रधानमंत्री ने बाद में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का 'जल पूजन' (Jal Pujan) किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया।
इस 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा। निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta