• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. hamas says, 50 hostages dies in israel air strike
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (07:44 IST)

हमास का दावा, इजराइल की एयर स्ट्राइक में गई 50 बंधकों की जान

हमास का दावा, इजराइल की एयर स्ट्राइक में गई 50 बंधकों की जान - hamas says, 50 hostages dies in israel air strike
Israel Hamas war : इजराइल और हमास के बीच जंग के 20वें दिन हमास ने दावा किया कि इसराइल द्वारा की गाजा में की गई एयर स्ट्राइक में 50 बंधकों की मौत हो गई।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने टैंकों का इस्तेमाल करते हुए उत्तरी गाजा में रातभर टारगेटेड रेड मारी। इजराइल ने दावा किया कि उसने एयरस्ट्राइक कर पिछले 24 घंटों में हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें, सुरंगे और रॉकेट लॉन्चर शामिल थे। घंटों तक चली छापेमारी में कई आतंकियों का सफाया किया गया और कोई इजरायली घायल नहीं हुआ।
 
अलजजीरा के अनुसार, हमास की सैन्य शाखा कासिम ब्रिगेड ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा है कि इजराइली हमलों के चलते करीब 50 बंधक मारे गए हैं। इस बीच ईरान ने दावा किया कि हमास बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है।
 
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल द्वारा की जा रही बमबारी में अब तक 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने गाजा पट्टी में कम से कम 224 लोगों को बंधक बना रखा है।
ये भी पढ़ें
सीरिया में अमेरिका का हवाई हमला, बाइडन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई