Last Modified: कैलिफोर्निया ,
सोमवार, 1 अगस्त 2016 (11:43 IST)
धरती पर मौजूद है एलियन सिटी! (वीडियो)
कैलिफोर्निया। क्या अब एलियनों से जुड़ा सच सबके सामने आ जाएगा? क्या एलियन किसी और दुनिया में रहते हुए इस पृथ्वी पर भी रहते हैं और क्या इसके लिए उन्होंने बाकायदा शहर भी बसा रखे हैं?
जानकारों का कहना है कि ये ऐसे शहर हैं जो कि इंसानी बस्तियों के पास होने पर भी इंसानी नजरों से दूर हैं? अगर ऐसे दावों पर यकीन किया जाए तो मैक्सिको के पास से ऐसी ही 'एलियन सिटी' के मिलने का दावा किया जा रहा है।
एलियन हंटर कहने वाले कुछ लोगों के ग्रुप ने दावा किया है कि उन्होंने गूगल अर्थ का इस्तेमाल कर इस एलियन सिटी को खोज निकाला है। ये एलियन सिटी पानी के भीतर बसी है और इसकी उपस्थिति कैलिफोर्निया के खाड़ी में है।
एलियन्स की जानकारी रखने वालों का खास दावा तो इस बात का है कि इस 76 मील लंबे शहर को मैक्सिकन तट से 45 मील की दूरी से भी देखा जा सकता है, जो कि 2.4 मील चौड़ा है।
मैक्सिको गीक यूट्यूब यूजर ने वीडियो शेयरिंग साइट पर गूगल अर्थ डिस्कवरी को फुटेज दिखाए हुए दिखाया। यह वीडियो कैलिफोर्निया के खाड़ी को जूम करने से पहले गूगल अर्थ को दिखाता है और उसके बाद एलियन सिटी को दिखाता है।