शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Luke Aikins Jumps from 25 thousand feets
Written By
Last Modified: लॉस एंजलिस , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (11:55 IST)

25000 फीट की ऊंचाई से कूदा, नीचे दिख रही थी लाइट... (वीडियो)

25000 फीट की ऊंचाई से कूदा, नीचे दिख रही थी लाइट... (वीडियो) - Luke Aikins Jumps from 25 thousand feets
लॉस एंजलिस। अमेरिका के 42 वर्षीय स्काईडाइवर ल्यूक एकिंस ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 25 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्काईडाइवर बन गए हैं।
 
18,000 से अधिक छलांग लगा चुके ल्यूक दो मिनट के फ्री फॉल के बाद सिमी वैली के बिग स्काई मूवी रैंक में 100 गुना 100 फुट के नेट में आ गिरे।
 
ल्यूक को जमीन पर गिरने से रोकने के लिए फुटबॉल के मैदान के एक तिहाई के बराबर की 100 गुना 100 फीट की एक नेट लगाई गई थी। यह नेट जमीन से 200 फीट ऊपर लगाई गई था।
 
इस स्टंट के दौरान ल्यूक के साथ जीपीएस, कम्युनिकेशन डिवाइस और ऑक्सीजन टैंक दिया गया था। नेट के चारों पोल पर फ्लड लाइट्स लगाई गई थी और आसमान से गिरते वक्त ल्यूक को यही लाइट दिखी।
ये भी पढ़ें
यहां मृत महिला से होती है कुंवारों की शादी