मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan blast : Sikhs among 20 dead in Jalalabad suicide attack
Written By
Last Modified: जलालाबाद (अफगानिस्तान) , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (08:44 IST)

अफगानिस्तान में आतंकी का आत्मघाती हमला, 20 की मौत, हिन्दू और सिख बने निशाना

अफगानिस्तान में आतंकी का आत्मघाती हमला, 20 की मौत, हिन्दू और सिख बने निशाना - Afghanistan blast : Sikhs among 20 dead in Jalalabad suicide attack
जलालाबाद (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। हमलावर ने जलालाबाद में आए राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए सिखों और हिन्दुओं के एक दल को निशाना बनाया।
 
नंगरहार में अस्पताल के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखाइल ने बताया कि हमले में मारे गए 20 में से 17 लोग सिख और हिन्दू समुदाय से थे। मियाखाइल ने बताया कि 20 लोग घायल हो गए, जो इन्हीं समुदायों से हैं। घायलों का जलालाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गवर्नर के प्रवक्ता अतुल्लाह खोगयानी ने बताया कि यह हमला प्रांत के गवर्नर के परिसर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बाजार में हुआ है जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे। 
 
प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामवाल ने 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जिनमें से ज्यादातर सिख हैं।  गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। इस अशांत प्रांत में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं।  गनी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति अभी भी नंगरहार में ही हैं लेकिन उनके लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है।
 
गनी इस अशांत प्रांत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत आज सुबह एक अस्पताल का उद्घाटन करने जलालाबाद पहुंचे थे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले गनी ने सरकार द्वारा लागू संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
 
 
भारत ने कहा कायराना हरकत : भारत ने आज अफगानिस्तान में सिखों के एक काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को ‘नृशंस और कायराना’बताते हुए इसकी घोर निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर वैश्विक लड़ाई लड़े जाने की जरुरत है।   

 
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि हम जलालाबाद में नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, जिसमें अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ट्वीट में कहा गया। हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : बच्चा चोरी की अफवाह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या