सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. child theft rumor Maharashtra
Written By
Last Updated :मुम्बई , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (09:20 IST)

महाराष्ट्र : बच्चा चोरी की अफवाह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या

child theft
मुम्बई। महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के संदेह में आज पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में राज्य परिवहन की बस से उतरते देखा गया। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने जब एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।
 
पुलिस ने कहा, ‘भीड़ के हमले में पांच लोग मारे गए।’ पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अफवाह चल रही थी कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि शव को नजदीकी पिम्पलनेर अस्पताल ले जाया जा रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुषमा ने ट्रोलिंग को लेकर बोला जवाबी हमला, पति ने कहा ‘असहनीय दर्द’ हुआ