सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Traal, Three terrorists killed
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जून 2018 (10:46 IST)

कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी घायल

कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी घायल - encounter in Traal, Three terrorists killed
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में मंगलवार रात  जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर समेत 3 आतंकवादी मारे गए और इस दौरान 5 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। 
 
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि पुलवामा जिले के तराल क्षेत्र के हिना गांव में  आतंकवादियों के छिपे होने की एक पुष्ट सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, केंद्रीय रिजर्व  पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। इसके बाद सुरक्षा बल जब घरों में तलाशी ले रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने इन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और देर रात तक चले इस अभियान जैश के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस दौरान 5 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं।
 
आतंकियों की पहचान आदिल, दानिश और कासिम के तौर पर हुई है। कासिम पाकिस्तान का निवासी बताया  जा रहा है और ये तीनों आतंकवादी जैश से जुड़े थे। ये तीनों हाल ही में नागरिकों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों की घटनाओं में लिप्त थे। मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप का दावा, अमेरिका ने किया है चीन का पुनर्निर्माण