सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. heavy rain
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जून 2021 (16:52 IST)

पाकिस्तान में भारी बारिश एवं आंधी तूफान से 9 लोगों की मौत, 17 घायल

heavyrain
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी वर्षा एवं आंधी-तूफान से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया कि मूसलधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 4 और लोगों की मौत हो गई एवं 12 अन्य घायल हो गए।

 
उसने बताया कि इस भारी वर्षा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई जबकि घायलों की संख्या 17 तक पहुंच गई। उसने बताया कि बारिश से 3 और मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। पीडीएमए ने बताया कि भारी बारिश की सबसे अधिक मार चित्राल, डीर, मानसेहरा और स्वात समेत पहाड़ी एवं पर्वतीय जिलों पर पड़ी है। पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासनों को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
AIIMS में मंगलवार से 6-12 वर्ष के बच्चों में Covaxin के परीक्षण के लिए नामांकन