शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 8 Injured, Aircraft Damaged In Drone Attack On Saudi Airport
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (17:25 IST)

सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, 8 लोग हुए घायल

सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, 8 लोग हुए घायल - 8 Injured, Aircraft Damaged In Drone Attack On Saudi Airport
दुबई। सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक सउदी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अभा एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में 8 लोग घायल हो गए और एक असैन्य विमान को नुकसान पहुंचा।

यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों के साथ जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह सबसे हालिया और पिछले 24 घंटे में देश के अभा एयरपोर्ट पर हुआ दूसरा हमला है। अभी किसी भी संगठन ने अभा एयरपोर्ट पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हूती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने हाल के दिनों में सऊदी अरब पर कई हमले किए हैं। इन विद्रोहियों को ईरान का भरपूर समर्थन प्राप्त है और कहा जाता है कि इसे वहां से फंड के साथ-साथ हथियार भी मिलते रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की दलित किशोरी की गुडगांव में गैंगरेप के बाद हत्या