मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Kabul, afganistan, airport, taliban, America,
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (14:32 IST)

काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट से भी हटाया अमेरिका ने अपना कंट्रोल, अब तालिबान का कब्‍जा

काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट से भी हटाया अमेरिका ने अपना कंट्रोल, अब तालिबान का कब्‍जा - Kabul, afganistan, airport, taliban, America,
काबुल, अमेरिका और गठबंधन बलों ने काबुल एयरपोर्ट के तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबान को सौंप दिया है। अब सिर्फ एक ही हिस्‍से में अमेरिका का कंट्रोल रह गया है। एक अधिकारी ने रविवार को स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारी इनहामुल्लाह सामानगनी ने टोलो न्यूज से कहा, "अमेरिकी सैनिकों का एयरपोर्ट के एक छोटे से हिस्से पर नियंत्रण है, जिसमें एक ऐसा क्षेत्र भी शामिल है, जहां हवाई अड्डे का रडार सिस्टम स्थित है"

तालिबान ने करीब दो हफ्ते पहले हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर विशेष बलों की एक यूनिट तैनात की थी। उन्होंने कहा, हम एयरपोर्ट की सुरक्षा और तकनीकी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। अमेरिका ने तालिबान को एयरपोर्ट के फाटक का नियंत्रण ऐसे समय सौंपा है, जब कुछ दिन पहले 26 अगस्त को आईएस-के आतंकवादियों ने सुविधा के पूर्वी द्वार आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 170 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

इससे पहले तालिबान के एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा था कि समूह के विशेष बल और तकनीकी पेशेवरों और योग्य इंजीनियरों की एक टीम अमेरिकी बलों के जाने के बाद हवाई अड्डे के सभी प्रभार लेने के लिए तैयार हैं। सैन्य विमानों समेत दर्जनों विमानों ने शनिवार देर रात से एयरपोर्ट से उड़ान भरी। राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार, सभी अमेरिकी और गठबंधन बलों के 31 अगस्त को देश छोड़ने की उम्मीद है।

वहीं तालिबान ने काबुल के निवासियों से सरकारी वाहन, हथियार और गोला-बारूद उनके पास सौंपने का निर्देश दिया है। काबुल में रहने वाले सभी लोगों को 'वाहन, हथियार और गोला-बारूद या किसी भी अन्य चीजों सहित सभी सरकारी संपत्ति वापस करने के लिए' सूचित किया गया है।
ये भी पढ़ें
मुंबई के धारावी में सिलेंडर फटा, 14 लोग घायल