शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Terrorist attack on Kabul may happen again, US President warns
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (11:55 IST)

अमेरिका ने अपने लोगों को किया 'अलर्ट', कहा जितनी जल्‍दी हो सके छोड़ दो काबुल, अगले 'हमले की है आशंका'

अमेरिका ने अपने लोगों को किया 'अलर्ट', कहा जितनी जल्‍दी हो सके छोड़ दो काबुल, अगले 'हमले की है आशंका' - Terrorist attack on Kabul may happen again, US President warns
वॉशिंगटन। अमेरिका ने आशंका जाहिर की है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर एयरपोर्ट पर फिर आतंकी हमला होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकी हमले को लेकर आगाह करते हुए कहा, वहां की स्थिति बेहद खतरनाक है और आतंकी हमले का खतरा बहुत ज्यादा है। मेरे कमांडर्स ने मुझे बताया है कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर वहां एक और आतंकी हमला हो सकता है।

बाइडेन ने कहा कि काबुल में हुए हमले के जिम्मेदारी लोगों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, मैंने अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की है। इसमें अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के पर हवाई हमलों को लेकर चर्चा हुई। मैंने उनसे कहा है कि काबुल में हमारे सैनिकों और निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकी संगठन पर कार्रवाई जारी रखेंगे।
बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट-के पर हमला आखिरी नहीं था, अमेरिकी सैनिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी। बाइडेन ने काबुल में जान गंवाने 13 सैनिकों को शनिवार को श्रद्धांजलि भी दी।
उधर हमले की आशंका के बीच अमेरिकी ने एयरपोर्ट के गेट्स के पास से अपने सैनिक हटा लिए हैं। अब इन गेट्स की सुरक्षा की जिमम्मेदारी तालिबान के हाथों में दे दी गई है।