मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (11:51 IST)

ऑपरेशन एलीज वेलकम के तहत अफगानिस्तान से करीब 60 हजार लोग अमेरिका पहुंचे

ऑपरेशन एलीज वेलकम के तहत अफगानिस्तान से करीब 60 हजार लोग अमेरिका पहुंचे | Afghanistan
वॉशिंगटन। अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बताया कि अफगानिस्तान से लोगों के निकासी अभियान के तहत 17 अगस्त के बाद से देश में करीब 60,000 लोग पहुंच चुके हैं। इस अभियान को औपचारिक रूप से 'ऑपरेशन एलीज वेलकम' के नाम से जाना जाता है। विभाग ने बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया कि यहां आने वाले 17 प्रतिशत लोग अमेरिकी नागरिक और स्थाई निवासी हैं, जो अफगानिस्तान में थे। ए लोग तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद वहां फंस गए थे।

 
उसने बताया कि बाकी 83 प्रतिशत लोगों में विशेष आव्रजक वीजा वाले लोग भी शामिल है जिन्होंने अमेरिका या नाटो के लिए किसी न किसी रूप में काम किया। साथ ही कई तरह के संवदेनशील अफगान नागरिक भी शामिल हैं जिन्हें तालिबान से खतरा हो सकता था, जैसे कि महिलाएं और मानवाधिकार कार्यकर्ता। डीएचएस मंत्री अलेजांद्रो मेयरकास ने बताया कि बहुत कम लोगों को अमेरिका में प्रवेश से रोका गया है लेकिन उन्होंने इसके बारे में यह बताने से इंकार कर दिया कि ऐसे लोगों की संख्या कितनी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तीसरी लहर की आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता, महाराष्ट्र सरकार से की अपील