मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 5 rockets hit near US embassy in Iraq’s capital Baghdad
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2020 (00:02 IST)

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए 5 रॉकेट

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए 5 रॉकेट - 5 rockets hit near US embassy in Iraq’s capital Baghdad
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के पास 5 रॉकेट दागे गए। दो सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी  दी। देश में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर इस ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
 
एएफपी के संवाददाताओं ने दजला नदी के पश्चिमी किनारे धमाके की आवाज को सुना। इसी क्षेत्र में अधिकांश विदेशी दूतावास स्थित हैं।

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए।
 
घटना में अब तक किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों में तनाव चल रहा है। (Symbolic picture)
ये भी पढ़ें
Weather Forecast : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, 29 और 31 जनवरी को इन राज्यों में बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी