• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 29 security personnel killed in Taliban attacks in Afghanistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (20:26 IST)

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 29 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 29 सुरक्षाकर्मियों की मौत - 29 security personnel killed in Taliban attacks in Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रविवार रात मुठभेड़ में 29 सुरक्षाकर्मी मारे गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए।

इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार सुबह तालिबान के हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में तालिबान के 5 लड़ाके भी मारे गए।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी बदगीस प्रांत में तालिबान ने रविवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया जिसमें 3 सैनिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।

तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत काबुल में राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और तालिबान कैदियों का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पालघर की घटना को सांप्रदायिक रूप देना शर्मनाक : कांग्रेस