गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. It is shameful to make Palghar incident communal
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (20:29 IST)

पालघर की घटना को सांप्रदायिक रूप देना शर्मनाक : कांग्रेस

पालघर की घटना को सांप्रदायिक रूप देना शर्मनाक : कांग्रेस - It is shameful to make Palghar incident communal
नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से दोषियों को जल्द कटघरे में खड़ा करने का अनुरोध किया और घटना को राजनीतिक तथा सांप्रदायिक रूप नहीं देने का आग्रह किया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है और दोषियों को शीघ्र दंडित किया जाना चाहिए।

राज्य की गठबंधन सरकार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की सीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए है। इस मामले में गिरफ्तार सभी लोग पालघर जिले के हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला कहीं से भी हिन्दू मुस्लिम या सांप्रदायिक नहीं है, लेकिन अवसरवादी राजनीतिक दल इसे सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना को राजनीतिक या सांप्रदायिक रूप नहीं देने का आग्रह किया है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Infosys को 4335 करोड़ रुपए का मुनाफा, देगी 190 फीसदी लाभांश