मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys reported a profit of Rs 4335 crore
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (20:57 IST)

Infosys को 4335 करोड़ रुपए का मुनाफा, देगी 190 फीसदी लाभांश

Infosys को 4335 करोड़ रुपए का मुनाफा, देगी 190 फीसदी लाभांश - Infosys reported a profit of Rs 4335 crore
बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का समग्र शुद्ध लाभ गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 6.3 फीसदी बढ़कर 4335 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयरधारकों को 190 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज जारी परिणाम के अनुसार बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में समग्र आधार पर कंपनी का राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 23,267 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह आंकड़ा 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 21539 करोड़ रुपए रहा था। साथ ही उसका शुद्ध मुनाफा भी एक साल पहले के 4078 करोड़ रुपए से 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपए हो गया।

निदेशक मंडल ने सभी शेयरधारकों को 9.50 रुपए प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की भी मंजूरी प्रदान की है। यह शेयर के अंकित मूल्य (पांच रुपए) का 190 प्रतिशत है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जर्मनी ने Corona virus से भारी नुकसान के लिए चीन को भेजा 149 बिलियन यूरो का बिल