शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 paramilitary soldiers killed in terror attack in jammu and kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (00:20 IST)

सोपोर में आतंकी हमले में CRPF के 4 जवान शहीद

सोपोर में आतंकी हमले में CRPF के 4 जवान शहीद - 3 paramilitary soldiers killed in terror attack in jammu and kashmir
जम्मू। शनिवार देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 4 जवान शहीद हो गए। हमलावर आतंकियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। यह हमला पुलिस के बुलेटप्रूफ वाहन पर हुआ था।
 
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने सोपोर कस्बे में नूरबाग इलाके में अहद बाब क्रासिंग पर केरिपुब और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला था। उन्होंने बताया कि, हमले में 2 केरिपुब जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह हमला एक गश्ती वाहन पर हुआ है।
 
हमले में शहीद हुए जवान राजीव शर्मा बिहार के वैशाली, दूसरे जवान सीबी भाकरे महाराष्ट्र के बुलढाना से थे। भाकरे 38 साल के थे। 28 साल के परमार सत्यपाल सिंह गुजरात साबरकांठा से थे।
 
मिलने वाले समाचारों के मुताबिक हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना किए गए थे, जो हमलावर आतंकियों की तलाश में नाकाबंदी और तलाशी अभियान को छेड़े हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही हमलावर आतंकियों को तलाश कर ढेर कर दिया जाएगा।

इस हमले के बाद कश्मीर में सतर्कता को बढ़ाया गया है क्योंकि ऐसे समाचार मिल रहे हैं कि आतंकी कोरोना वायरस से फैले हालात में लगे हुए सुरक्षाबलों पर हमलों को बढ़ा सकते हैं।