गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 helicopters collided in Australia, 4 people died
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (15:12 IST)

बड़ा हादसा, ऑस्ट्रेलिया में 2 हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 4 लोगों की मौत, कई घायल

बड़ा हादसा, ऑस्ट्रेलिया में 2 हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 4 लोगों की मौत, कई घायल - 2 helicopters collided in Australia, 4 people died
ऑस्ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां हवा में 2 हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस भयानक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों हेलीकॉप्‍टर में 13 लोग सवार थे। 6 लोग एक हेलीकॉप्टर में थे और 7 लोग दूसरे हेलीकॉप्टर में। इसमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरों के अनुसार, क्‍वींसलैंड में आज भयानक हादसा हो गया। यहां समुद्र तट के ऊपर एक हेलीकॉप्टर जमीन की तरफ आ रहा था और उसी समय दूसरा हेलीकॉप्टर टेक ऑफ कर रहा था। इसी बीच दोनों हेलीकॉप्टर काफी करीब आ गए और फिर आपस में टकरा गए।

घटना के तुरंत बाद ही हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक विमान तो सुरक्षित लैंड हो गया, लेकिन दूसरा पूरी तरह से नष्ट हो गया। हादसे के समय दोनों हेलीकॉप्‍टर में 13 लोग सवार थे। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।

दोनों हेलीकॉप्टरों के बीच टक्कर किस कारण हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। यह हादसा एक थीम पार्क के पास हुआ। बाद में पार्क को बंद कर दिया गया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है। समुद्र तट पर हादसा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है, हालांकि बचाव दल और डॉक्टर्स वहां पहुंच गए हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कहां बढ़ा डिजिटल भुगतान? नोटबंदी के बावजूद देश में मुद्रा का चलन 83 फीसदी बढ़ा