शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. helicopter crash near kedarnath, 6 dies
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (12:59 IST)

बड़ी खबर, केदारनाथ से 2 किमी पहले हेलीकॉप्टर हादसा, पायलट समेत 7 की मौत

kedarnath
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में गरूड़ चट्टी के पास मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। इस एक दर्दनाक हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से 2 किलमीटर पहले दुर्घटनाग्रश्त हो गया। हादसे में पायलट के साथ ही हेलकॉप्टर में सवार 6 अन्य लोगों की मौत हो गई।

हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद यहां उड़ानें रोक दी गई है।

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।