गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Chairman Mukesh Ambani offered prayers at Badrinath, Kedarnath Dham
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (17:04 IST)

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना

Reliance Chairman Mukesh Ambani
नई दिल्ली। भारत के जाने-माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे।
 
उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम भी गए और पूजा-अर्चना की। केदारनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग में लाई जाने वाली तुलसी की माला भी मुकेश अंबानी को भेंट स्वरूप दी गई।
बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडल में पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी ने आम श्रद्धालु की भांति भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ देर ध्यान लगाया।
ये भी पढ़ें
Karnataka Hijab Case : एक क्लिक में जानिए हिजाब मामले से जुड़ा संपूर्ण घटनाक्रम