बलूचिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 2 पायलट समेत 6 सैन्य अधिकारियों की मौत
इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 पायलट समेत सेना के 6 अधिकारियों की मौत हो गई। यह हादसा हरनाई इलाके के खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान हुआ। दुर्घटना क्यों हुई, इसकी अभी कोई वजह सामने नहीं आई है।
सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेना की तरफ से कहा गया कि रविवार रात प्रांत के हरनाई इलाके के खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान यह हादसा हुआ। सेना ने कहा कि दो पायलटों समेत हेलीकॉप्टर में सवार छह कर्मियों की हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना क्यों हुई, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है।
यह दुर्घटना एक अगस्त को बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना के एक महीने से अधिक समय बाद हुई है। तब पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित उसमें सवार सभी छह कर्मियों की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक, वह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था।(भाषा)