सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: लंदन (एएनआई) , शुक्रवार, 23 नवंबर 2007 (17:37 IST)

जैनिफर को सर्वश्रेष्ठ माँ मानते हैं बेन

जैनिफर को सर्वश्रेष्ठ माँ मानते हैं बेन -
पॉप गायिका जैनिफर लोपेज के प्रशंसकों की फेहरिस्त में अब हॉलीवुड के विख्यात अभिनेता और जेलो के पूर्व प्रेमी बेन एफ्लेक का भी नाम जुड़ गया है।

उनका मानना है कि जेलो न सिर्फ अच्छी गायिका हैं बल्कि वह बहुत अच्छी माँ भी बनेंगी। साथ ही उन्होंने जैनिफर को आने वाली खुशियों के लिए शुभकामनाएँ भी दी।

इतना ही नहीं, उन्होंने 2002 से 2004 तक चले उनके और जेलो के संबंधों के समाप्त होने की वजह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपना करियर उतार पर नजर आ रहा था, इसलिए उन्होंने जेलो से दूरी बना ली।

उन्होंने माना कि वह जैनिफर और मार्क एंटोनी के खुशियों भरे परिवार को देखकर बेहद खुश हैं। उन्हें विश्वास की जेलो एक समझदार माँ बनकर अपने परिवार को खुशियों से भर देंगी।