शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Tiger Woods, Instagram, Paige Spiranac, Golf, Woman Golfer
Written By
Last Updated : रविवार, 19 दिसंबर 2021 (17:17 IST)

टाइगइ वुड्स से भी ज्‍यादा हैं इस ‘हॉट गोल्‍फर’ के फॉलोअर्स, लेकिन लोग क्‍यों मारते हैं तानें ?

टाइगइ वुड्स से भी ज्‍यादा हैं इस ‘हॉट गोल्‍फर’ के फॉलोअर्स, लेकिन लोग क्‍यों मारते हैं तानें ? - Tiger Woods, Instagram, Paige Spiranac, Golf, Woman Golfer
गोल्फ के खेल में लोग ट्राउज और पोलो टीशर्ट पहनते हैं, लेकिन इन दिनों एक महिला अपने अलग पहनावे की वजह से चर्चा में है। वो मैदान पर बेहद बोल्ड और रीवीलिंग कपड़ों में नजर आती है जिसके कारण सारी नजरें उस पर ही टिक जाती हैं।

अमेरिका की पेज स्पिरनाक को दुनिया की सबसे हॉट गोल्फर माना जाता है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर अंदाजा हो जाता है। गोल्फ की ट्रेडिशनल पोशाक से हटकर, पेज काफी बोल्ड कपड़ों (American Woman Golf Player) में गोल्फ के मैदान पर नजर आती हैं। यही कारण है कि उन्हें कई बार लोगों की आलोचना भी सुनने को मिलती है।

पेज की अदाओं के लोग सोशल मीडिया पर दीवाने हैं, यही वजह है कि दुनिया के सबसे बड़े गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के फॉलोअर्स से भी ज्यादा पेज के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं। अपने इंस्टाग्राम पर पेज कई फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में नजर आती हैं।

मगर हाल ही में एक पॉडकास्ट पर उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है।

वो कहती हैं, मुझे ग्लैमरस दिखना काफी पसंद है। मुझे अपना शरीर पसंद है और ये सिर्फ मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा है। कई लोग गोल्फ के खेल में मेरे ऐसे ड्रेसिंग से नाराज हो जाते हैं, क्योंकि गोल्फ काफी ट्रडिशनल खेल है।

मैदान पर कई लोग तो उन्हें एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस तक बुला चुके हैं। जब वो कम उम्र में गोल्फ खेलती थीं तब भी कई बार उनकी छोटी स्कर्ट को लेकर उन्हें काफी ताने सुनने पड़ते थे।

पेज ने साल 2015 से प्रोफेशनल गोल्फ खेलने की शुरुआत की थी। हालांकि कुछ हारों के बाद वो दिसंबर 2016 में प्रोफेशनल गोल्फ से रिटायर हो गईं। अभी भी गोल्फ के मैदान पर वो खेलते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
Omicron के खतरे के बीच हरिद्वार के होटल में विदेशी नागरिक के Corona पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप