मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. There was a stir after the foreign national found Corona positive in Haridwar hotel
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (17:22 IST)

Omicron के खतरे के बीच हरिद्वार के होटल में विदेशी नागरिक के Corona पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

coronavirus
हरिद्वार। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच हरिद्वार के एक होटल में विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। विदेशी नागरिक के पॉजिटिव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। होटल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास होमटेल होटल में ठहरा यमन देश का नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के स्टाफ के सैंपल लिए हैं। साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, विदेशी नागरिक का सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों ने तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को दी। डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेजकर वहां के समस्त स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए।

निर्देशों के अनुसार, देर रात भगवानपुर सीएससी प्रभारी विक्रांत सिरोही टीम के साथ होटल पहुंचे। होटल में करीब 58 लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यमन नागरिक यहां ठहरा हुआ है, उसको क्वारंटाइन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कैलाश विजयवर्गीय के पुशअप्स पर उमर अब्दुल्ला का तंज- ये सिर्फ 'दिखावा' है...