गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress esha deol instagram account hacked
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (17:52 IST)

ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फैंस से की यह अपील

Esha Deol
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आती रहती है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

 
ईशा देओल ने अपने हैक इंस्टाग्राम अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें 'कॉपीराइट उल्लंघन' का मैसेज दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही ईशा देओल ने अपने फैंस से अपील की है कि उनके अकाउंट से यदि कोई मैसेज आता है तो उसका रिएक्स ना दें।
 
ईशा ने लिखा, आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट 'आईएमईशादेओल' को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें। असुविधा के लिए खेद है।
 
बता दें कि ईशा देओल अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री अमीषा पटेल का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। इसके अलावा आशा भोसले, उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान, विक्रांत मैसी और फराह खान का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो चुका है।
 
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग अंकिता लोखंडे आज लेंगी सात फेरे