गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. MP govt airlifts 32 elders on free pilgrimage to Shirdi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मई 2023 (17:57 IST)

एमपी सरकार ने 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से शिर्डी की मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजा, शिवराज ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित

एमपी सरकार ने 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से शिर्डी की मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजा, शिवराज ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित - MP govt airlifts 32 elders on free pilgrimage to Shirdi
Mukhyamantri Teertha Darshan Yojana: इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के (Mukhyamantri Teertha Darshan Yojana) तहत मंगलवार को 32 बुजुर्गों को इंदौर से हवाई जहाज के जरिये शिर्डी की निःशुल्क तीर्थयात्रा (free pilgrimage) पर रवाना किया। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन तीर्थयात्रियों की रवानगी से पहले उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया और शुभेच्छाएं दीं।
 
अधिकारी ने बताया कि एक नियमित उड़ान के जरिये सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों में आगर-मालवा जिले के 65 से लेकर 76 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन तीर्थयात्रियों की रवानगी से पहले उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया और शुभेच्छाएं दीं।
 
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। पहले हम राज्य के बुजुर्गों को रेलयात्रा के जरिये तीर्थस्थानों के दर्शन कराते थे। अब हम इन्हें हवाई जहाज से विभिन्न तीर्थस्थानों के लिए रवाना कर रहे हैं।
 
उन्होंने कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कथित रूप से बंद कर दी थी जिसे भाजपा की मौजूदा राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है।
 
गौरतलब है कि इस योजना के लाभार्थियों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा 21 मई से शुरू की गई थी और इसके तहत राज्य के 32 वरिष्ठ नागरिकों को भोपाल से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा पर रवाना किया गया था। अधिकारियों का दावा है कि मध्यप्रदेश, वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए हवाई यात्रा की निःशुल्क सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रामगोपाल यादव ने 2,000 के नोट बंद करने को बताया तुगलकी फरमान