शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chardham yatra : quality food becomes big challenge for piligrims
Written By एन. पांडेय
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (13:27 IST)

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, खाद्य सामग्री में मिलावट से यात्री परेशान

dhaba at chardham yatra
Chardham Yatra News: देश भर से आ रहे तीर्थ यात्रियों में चार धाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के सामने अच्छा और शुद्ध मिलावट रहित भोजन प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं। श्रद्धालु अच्छे होटलों के साथ ही सड़क किनारे बने ढाबों में जाकर भी खाना खाते हैं। लेकिन तमाम यात्रा मार्ग के ढाबों की खाद्य सामग्री की शुद्धता संदिग्ध मिली है।
 
इसके संकेत मोबाइल खाद्य विश्लेषणशाला में 255 खाद्य पदार्थों के नमूने की टेस्टिंग के बाद मिले हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर तक चार धाम के पड़ाव के रेस्टोरेंट और ढाबों से पिछले 4 दिनों में लिए गए 255 खाद्य पदार्थों के नमूनों में से 72 नमूने फेल हो गए।
 
जांच के अनुसार मिठाई के 56 नमूनों में से 24 नमूने फेल, तेल के 12 नमूनों में से 4 दूध और दूध से बने उत्पादों के 35 नमूने में आठ फेल, शीतल पेय, आटा, चीनी, चायपत्ती के 61 नमूने लिए गए जिनमें से चार फेल। मसालों के 62 नमूने लिए गए जिसमें से 23 फेल। दाल के 26 नमूने लिए गए जिसमें से 9 फेल पाए गए।
 
यह जांच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, देहरादून उत्तरकाशी, चमोली के रास्तों में पड़ने वाले होटल और ढाबों में खाद्य पदार्थो की की करवाई थी।
 
दूसरी तरफ चार धाम यात्रा शुरू होने पर सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु ऐसे काम कर रहे हैं जो कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। इसके चलते पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के नाम से अभियान चलाया है।
 
इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा के किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके तहत  पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभी तक पुलिस के अनुसार, 7 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही अभियान के तहत 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। ऐसे लोगों से लाखों रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
UP Nikay Chunav : मायावती ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, निकाय चुनाव में धांधली से जीतीं अधिकतर सीटें