गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader Siddaramaiah won from Karnataka's Varuna assembly seat
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मई 2023 (18:24 IST)

Karnataka Election Results : कांग्रेस नेता सिद्धरमैया वरुणा सीट से जीते, 9वीं बार बने विधायक

Karnataka Election Results : कांग्रेस नेता सिद्धरमैया वरुणा सीट से जीते, 9वीं बार बने विधायक - Congress leader Siddaramaiah won from Karnataka's Varuna assembly seat
Karnataka Assembly Election Results : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 46163 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। वह नौवीं बार विधायक चुने गए हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सिद्धरमैया (75) को 1,19,816 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी और प्रभावशाली लिंगायत नेता वी. सोमन्ना को 73,653 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार 1,075 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

पांच बार के विधायक और निवर्तमान राज्य सरकार में आवास मंत्री सोमन्ना को पहली बार बेंगलुरु के गोविंदराज नगर निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित कर वरुणा सीट पर कांग्रेस के मजबूत नेता को चुनौती देने के लिए भेजा गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक चुनाव में जीत पर PM मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई, BJP कार्यकताओं को भी सराहा