मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी को बनाया Love Jihad का अड्डा, उसके मोबाइल से 150 हिंदू लड़कियों के चैट्स और वीडियो मिले
भोपाल में हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले की सुर्खियां अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि इंदौर में लव जिहाद का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस मुस्लिम आरोपी ने एक, दो या तीन नहीं, बल्कि करीब 150 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या गलत जगहों पर जबरदस्ती छूने की बात सामने आ रही है।
यहां शूटिंग सिखाने के लिए शूटिंग एकेडमी चलाने वाले मुस्लिम डायरेक्टर ने हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक अन्नपूर्णा की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहने वाले मोहसिन पिता सलीम खान (38) ने कॉलोनी में ही ड्रीम ओलंपिक एकेडमी नाम से शूटिंग एकेडमी खोल रखी है। यहां मल्हारगंज क्षेत्र की एक नाबालिग हिंदू छात्रा शूटिंग सीखने आती थी। इस छात्रा ने बुधवार को अपने परिजन, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ एकेडमी के डायरेक्टर मोहसिन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है।
-
इंदौर में भोपाल से बड़ा लव जिहाद, 150 हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़
-
मोहसिन के मोबाइल में दर्जनों लड़कियों की अश्लील चैट्स और वीडियो
-
मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी को बनाया अय्याशी का अड्डा
क्या मिला मोहसिन के फोन से : पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चेटिंग, करीब 10 युवतियों के वीडियो, जिनमें से कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले हैं। हालांकि अभी इस मामले में एक आरोपी ही गिरफ्त में आया है, लेकिन हिंदू संगठन को शंका है कि उसके दो भाई जो स्कूलों में शूटिंग के कोच हैं वो और एक दोस्त भी इस पूरे घिनोने खेल में शामिल हैं। एक भाई एमराल्ड स्कूल तो दूसरा भाई आईपीएस स्कूल में रायफल कोच हैं और उनके मोबाइल की जांच की मांग की गई है। इन सभी के मोबाइलों की जांच हो तो भोपाल से बड़ा लव जिहाद कांड सामने आ सकता है।
क्या आरोप है छात्रा के : छात्रा ने आरोप लगाया कि नवंबर 2023 में शूटिंग अभ्यास के दौरान आरोपी मोहसिन पिता सलीम खान ने उसे गलत तरीके से उसके अंगों को छूने की कोशिश की और धमकाया। पीड़िता ने जब अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई तो उन्होंने बजरंग दल के साथ मिलकर मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहसिन को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
एकेडमी के नीचे बनाया अय्याशी का अड्डा : इंदौर बजरंग दल रामेश्वरम जिले के बजरंग दल मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि आरोपी मोहसिन ने एकेडमी के नीचे एक फ्लैट को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था। वहीं पर वह लड़कियों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियों को अंजाम देता था। उसका साथी फैजान और दोनों भाई भी इस काम में उसके साथ बताए जा रहे हैं। एक भाई एमराल्ड स्कूल तो दूसरा भाई आईपीएस स्कूल में रायफल कोच हैं और उनके मोबाइल की जांच की मांग की गई है।
जानवरों की तस्करी में शामिल होने के भी आरोप : बता दें कि बजरंग दल के सदस्यों ने मोहसिन पर प्रतिबंधित वन्य प्राणियों की तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल होने के भी आरोप लगाए हैं। बजरंग दल ने दावा किया है कि वह शूटिंग एकेडमी की आड़ में कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को उसके अन्य ठिकानों– जैसे धार, बड़वानी प्लाजा और सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की एकेडमियों की भी जांच करनी चाहिए।
क्या हुआ था भोपाल में : उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के अंत में भोपाल में संगठित लव जिहाद का मामला सामने आया था। कॉलेज की हिंदू युवतियों को महंगे उपहार, कपड़े और मोटरसाइकिल के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया गया। साथियों से भी ज्यादती कराई और पीड़िताओं की हिंदू सहेलियों पर भी मुस्लिम युवकों से दोस्ती कराने का दबाव बनाया जाता था। अब इंदौर में भी लव जिहाद का मामला सामने आ गया।
Edited By: Navin Rangiyal