पर्यावरण रक्षक समूह ने इंदौर नगर आयुक्त शिवम वर्मा को किया आगाह
पोलो ग्राउंड क्षेत्र में प्रस्तावित हरित क्षेत्र को 'नेचर पार्क' के रूप विकसित करने की मांग की
आज सुबह इंदौर के संवेदनशील पर्यावरण रक्षक समूह डॉ. श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन की अगुआई में पद्मश्री भालू मोंढे, अम्बरीश केला, दिलीप वाघेला, प्रो. ओ.पी. जोशी, मुकेश वर्मा, शिवम वर्मा, इंदौर नगर आयुक्त को पोलो ग्राउंड क्षेत्र में 12.88 हेक्टेयर सरकारी भूमि में को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव की सभी ने सराहना की और पुराने प्राकृतिक जंगल को बचाते हुए, मियावाकी वृक्षारोपण कर 'नेचर पार्क' के रूप में विकसित करने की दृढ़ता से अनुशंसा की, जिससे इंदौर के पारिस्थितिक संतुलन को और मजबूत किया जा सके और जनक दीदी ने नगर आयुक्त से कहा कि सुनिश्चित किया जा सके कि इसे सार्वजनिक पार्क या पर्यटन स्थल न बनाया जाए।
शिवम् वर्मा जी ने बहुत ही सुखद और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए ही आश्वासन दिया कि इस 'हरित क्षेत्र' को विकसित करने में सभी पर्यावरण रक्षकों की सहभागिता और सहयोग से बनायेंगे, जल्दी ही आप सभी से परामर्श बैठक करेंगे।