• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Dust storm in Indore
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (18:35 IST)

इंदौर में धूल भरी आंधी, बिजली गुल, कई जगह होर्डिंग गिरे, यातायात प्रभावित

Indore
गर्मी से परेशान इंदौर में अचानक मौसम ने करवट ली और धूलभरी आंधी चली। अचानक हवा धूलभरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी हुई। आंधी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने की खबर है, वहीं कई स्थानों पर होर्डिंग गिर गए।
आंधी से यातायात सिग्नल पर प्रभाव पड़ा। आंधी का प्रभाव याताया‍त सिग्नल पर गर्मी से बचाने के लिए लगाए शेड पर भी पड़ा और वे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि आंधी से किसी तरह की हानि की कोई खबर नहीं है। 

मुंह के बल लटकी इंदौर निगम की व्यवस्था

शायद नगर निगम ने गर्मी से बचाने वाले इन शेडों को लगाने की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान नहीं रखा कि यह आंधी और तूफान में घातक भी हो सकते हैं और इससे व्यक्ति घायल भी हो सकते हैं। कई सिग्नल्स पर ये शेड झुक गए। इससे लोगों को संभलकर निकलना पड़ा।

कई स्थानों पर ग्रीन नेट भी झूल गई जिससे वाहन चालकों को हटाना पड़ा। शहर के मध्य हाइकोर्ट के सामने वाले चौराहे का शेड टूटा गया और खतरनाक स्थिति में झूल गया। इसके नीचे से हजारों वाहन चालक निकलते हैं। Edited by: Sudhir Sharma