इंदौर में जीण माता मंदिर के लिए भूमिपूजन, महामंडलेश्वर भास्करानन्द जी
Bhumi pujan of Shri Jeen Mata Prem Mandir: श्री जीण माता सेवार्थ समिति के तत्वावधान में श्री गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट व श्री कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से केजी ऐवेन्यू परिसर दूधिया में श्री जीण माता प्रेम मंदिर का भूमि पूजन महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी भास्करानन्द जी वृंदावन के कर कमलों से संपन्न हुआ।
संस्था अध्यक्ष राजेश गर्ग, संस्थापक प्रमुख गोपाल मित्तल, गणेश रावत, बासु टीबड़ेवाला, सचिव सीए एसएन गोयल, संयोजक पुरुषोत्तम पाराशर ने पूजन किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर भास्करानन्द जी ने सनातन धर्म में मंदिरों की स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए धर्म से सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
प्रमुख मार्गदर्शक टीकमचन्द गर्ग व प्रेमचंद गोयल ने सामाजिक समरसता व मानवतावादी चिन्तन हेतु धार्मिक व सामाजिक उत्सव मनाने के विचार प्रकट किए। इस मन्दिर में एक ही स्थान पर जीण माता, सांवरिया सेठ, खाटू के श्याम, राणी सती दादी मां व सालासर हनुमानजी का दिव्य मंदिर, सुन्दर बगीचा व कीर्तन स्थल का निर्माण होगा।
यह मन्दिर 15 माह की अवधि में भव्य पूजन व अनुष्ठान के साथ लोकार्पण हेतु तैयार होगा। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व भक्तजन उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रमुख संस्थापक गोपाल मित्तल शक्करवाला व अध्यक्ष राजेश गर्ग कल्याण ग्रुप ने दी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala