• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. emergency gate of school bus opened, girl falls on road
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2023 (09:50 IST)

चलती स्कूल बस का इमरजेंसी गेट खुला, सड़क पर गिरी छात्रा

चलती स्कूल बस का इमरजेंसी गेट खुला, सड़क पर गिरी छात्रा - emergency gate of school bus opened, girl falls on road
Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में सड़क पर चल रही एक स्कूल बस का इमरजेंसी गेट खुला और एक छात्रा सड़क पर गिर गई। स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में चालक-क्लीनर का ध्यान नहीं गया। हालांकि पीछे दूसरा वाहन न होने से छात्रा की जान बच गई। उसे दोनों पैरों में चोंट आई है।
 
घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे राजीव गांधी चौराहा की है। क्वींस कालेज की बस (एमपी 09पीए-0470) बच्चे लेकर खंडवा रोड स्थित स्कूल जा रही थी। अचानक एक बच्ची नीचे गिर गई। दोपहिया वाहन चालकों ने बस का पीछा किया और करीब डेढ़ सौ फीट दूर जाकर बस रोकी।
 
स्कूल स्टाफ और चालक उतर कर आया और बच्ची की मरहम-पट्टी की। उसके पैरों में चोंट आई थी। वह काफी घबरा गई थी। हालांकि प्रारंभिक उपचार के बाद बच्ची को स्कूल ले जाया गया था।
 
स्कूल के ट्रांसपोर्ट हेड एमके चौधरी के मुताबिक बस रूट पूरा कर आई थी। अचानक कैसे गेट खुला यह समझ नहीं आ रहा है। बड़ी घटना भी हो सकती थी। चालक और बच्चों से बात कर जांच कर रहे हैं।
 
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की पड़ताल की। बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी। आरटीओ ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए बस का फिटनेस निरस्त कर दिया। बस का परमिट और चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, मिलेगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात (Live Updates)