मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. MP police recover 405 lost mobile phones worth Rs 1 crore from across country, return them to owners
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 22 जून 2023 (21:58 IST)

MP : पुलिस ने देशभर से ढूंढे 1 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन, मालिकों को सौंपे गए

MP : पुलिस ने देशभर से ढूंढे 1 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन, मालिकों को सौंपे गए - MP police recover 405 lost mobile phones worth Rs 1 crore from across country, return them to owners
  • देशभर से ढूंढे 405 मोबाइल
  • सिटीजन कॉप पर दर्ज हुई थी शिकायत
  • मालिकों को सौंपे मोबाइल 
इंदौर। इंदौर में पुलिस ने अपने एक ऐप पर मिली शिकायतों की जांच के बाद 405 मोबाइल फोन देश के अलग-अलग इलाकों से ढूंढ निकाले और इन उपकरणों को गुरुवार को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इन उपकरणों का कुल मूल्य 1 करोड़ रुपए के आस-पास है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) निमिष अग्रवाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित मालिकों को उनके मोबाइल फोन सौंपे।
 
अधिकारी के मुताबिक इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत इंदौर पुलिस के ‘सिटीजन कॉप’ ऐप पर दर्ज कराई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन शिकायतों पर जांच करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, पंजाब, बिहार,राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 405 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला।
 
उन्होंने बताया कि 2022 के दौरान इंदौर पुलिस ने स्थानीय निवासियों के लगभग 1,800 गुम मोबाइल फोन अलग-अलग राज्यों से ढूंढ निकाले थे।  Edited By : Sudhir Sharma  भाषा
ये भी पढ़ें
DU के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि