• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will be the chief guest at DU's function
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2023 (22:00 IST)

DU के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि

Narendra Modi
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को आयोजित होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। डीयू ने गुरुवार को यह घोषणा की।
 
दिल्ली विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अनूप लाठर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सम्मानित अतिथि होंगे।

समापन समारोह विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना एक मई, 1922 को हुई थी। विश्वविद्यालय द्वारा पिछले एक वर्ष में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का उद्घाटन समारोह एक मई, 2022 को आयोजित किया गया था। समारोह में तत्कालीन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे और प्रधान सम्मानित अतिथि थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-अमेरिका संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं : जो बाइडेन