गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Around 14 lakh applications were received in the second edition of CUET-UG
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (18:34 IST)

CUET-UG के दूसरे संस्करण में करीब 14 लाख आवेदन मिले, सबसे अधिक डीयू के लिए

CUET-UG के दूसरे संस्करण में करीब 14 लाख आवेदन मिले, सबसे अधिक डीयू के लिए - Around 14 lakh applications were received in the second edition of CUET-UG
नई दिल्ली। साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के इस वर्ष के संस्करण के लिए करीब 14 लाख आवेदन मिले, जो पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तरप्रदेश से मिले हैं। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
ज्ञात हो कि सीयूईटी-यूजी आवेदन की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। कुमार ने कहा कि सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 13.99 लाख छात्रों ने आवेदन शुल्क एवं अवदेन जमा किए। यह पिछले वर्ष की तुलना में 4 लाख छात्र अधिक है।
 
उन्होंने बताया कि सीयूईटी-यूजी के दूसरे संस्करण के लिए करीब 14 लाख आवेदन मिले, जो पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी अधिक हैं। सीयूईटी-यूजी के प्रथम संस्करण में 12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 9.9 लाख ने आवेदन जमा किया था।
 
सीयूईटी-यूजी 2023 में सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले हैं। इसके बाद बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन उत्तरप्रदेश से मिले हैं। इसके बाद दिल्ली और बिहार से आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या में भी वृद्धि आई है। वर्ष 2022 में यह संख्या 90 थी जबकि 2023 में यह बढ़कर 242 हो गई है। उन्होंने बताया कि सीयूईटी-यूजी के लिए 74 देशों से 1000 से ज्यादा विदेशी विद्यार्थियों से आवेदन मिले हैं।
 
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 59 देशों से छात्रों ने सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन किया था और इस वर्ष 74 देशों से छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन देशों में यूरोप, एशिया, अमेरिका, खाड़ी देशों के छात्र शामिल हैं। कुमार ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों से सीयूईटी-यूजी के लिए 82,655 आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले साल की तुलना में करीब 70 हजार ज्यादा हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अंबेडकर महाकुंभ से ग्वालियर-चंबल के दलितों को साधेगी भाजपा, सरकारी कार्यक्रम में बड़े एलान संभव