MP : 10वीं व 12वीं का प्रश्न पत्र बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम की टीम ने कक्षा 10वीं व 12वीं का प्रश्न-पत्र बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12वीं का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी मंडीदीप निवासी कौशिक दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि अरोपी द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगों से अपने खाते में पैसे डलवाए हैं। वह लोगों से पैसे लेने के भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग करता था।
आरोपी द्वारा टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी।
पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र लोगो को दिया जाता था। मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 बैंक पासबुक, 1 मोबाइल फोन एवं 2 सिम कोर्ड जब्त किए गए हैं।