गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 27 lakh incidents related to cyber security in last 2 years in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:10 IST)

पिछले 2 साल में सायबर सुरक्षा से जुड़ी 27 लाख से ज्यादा घटनाएं

पिछले 2 साल में सायबर सुरक्षा से जुड़ी 27 लाख से ज्यादा घटनाएं - More than 27 lakh incidents related to cyber security in last 2 years in India
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि पिछले दो वर्ष में देश में साइबर सुरक्षा से जुड़ी 27 लाख 94 हजार 266 घटनाएं दर्ज की गईं।
 
लोकसभा में अपराजिता सारंगी के प्रश्न के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी।
 
चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट इन) को दी गई सूचना के अनुसार वर्ष 2021 और 2022 के लिए क्रमश: 14,02,809 और 13,91,457 साइबर सुरक्षा घटनाएं दर्ज की गईं।
 
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने बताया कि सर्ट-इन प्रभावित संगठनों को उपचारात्मक कार्रवाइयों के साथ सूचित करता है और प्रभावित संगठनों, सेवा प्रदाताओं, संबंधित क्षेत्र के नियामकों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ घटना प्रतिक्रिया उपायों का समन्वय करता है।
 
चंद्रशेखर ने कहा कि समय-समय पर देश के भीतर और बाहर स्थित प्रणालियों से भारतीय साइबर क्षेत्र पर साइबर हमले करने के प्रयास किए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि हमलावर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित कम्प्यूटर के माध्यम से वास्तविक प्रणाली की पहचान छिपाने के लिए नकली तकनीक एवं छिपे हुए सर्वर का उपयोग कर रहे हैं और ऐसे हमले किए जा रहे हैं। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
इमरान की गिरफ्तारी कभी भी, पुलिस की मदद के लिए रेंजर्स भी पहुंचे