गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. After a dispute with a friend, 3 girl students ate poison in Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (09:43 IST)

Indore Crime News: दोस्त से विवाद के बाद 3 छात्राओं ने खाया जहर, 2 की मौत

Indore Crime News: दोस्त से विवाद के बाद 3 छात्राओं ने खाया जहर, 2 की मौत - After a dispute with a friend, 3 girl students ate poison in Indore
इंदौर। इंदौर में 3 छात्राओं द्वारा जहर खाए जाने की बात सामने आई है। इन्होंने पीपल्यापाल रीजनल पार्क में शुक्रवार देर शाम जहर खा लिया था। इन छात्राओं में से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये छात्राएं आष्टा से स्कूल में बंक मारकर यहां पहुंची थीं। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस के मुताबिक घटना राजेन्द्र नगर इलाके के रीजनल पार्क की है। यहां पलक उर्फ पायल (16) पिता सतीश, पूजा (16) और आरती पिता सतीश ने शाम करीब 7.30 बजे के लगभग जहर खा लिया। तीनों को लगभग आधे घंटे बाद एमवाय अस्पताल लेकर आया गया।
 
यहां बातचीत में पलक उर्फ पायल ने बताया कि उसके दोस्त रोहित से उसका झगड़ा हो गया था। इसके चलते उसने जहर खा लिया, वहीं पूजा ने अपने परिवार से परेशान होकर जहर खाने की बात कही। दोनों को जहर खाता देख आरती डर गई। उसने भी जहर खा लिया। यहां हालत बिगड़ने पर पूजा और पायल की रात करीब 10 बजे के मौत हो गई जबकि आरती का उपचार चल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR में जानलेवा हुआ वायु प्रदूषण, सांस लेना हुआ दूभर, AQI बहुत खराब दर्ज