• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tanushree dutta claims attempts were made to kill her
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (13:19 IST)

कार के ब्रेक फेल करके, पानी में जहर मिलाकर की गई तनुश्री दत्ता को मारने की कोशिश! एक्ट्रेस का खुलासा

कार के ब्रेक फेल करके, पानी में जहर मिलाकर की गई तनुश्री दत्ता को मारने की कोशिश! एक्ट्रेस का खुलासा | tanushree dutta claims attempts were made to kill her
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वह अपने बेबाक बयानों और खुलासों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इसके बाद भार में मीटू मूवमेंट की शुरुआत भी हो गई थी। 

 
एक बार फिर से तनुश्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड माफियों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कुछ हादसों को लेकर बात की। तनुश्री का कहना है कि यौन उत्पीड़न के बारे में बात करने के बाद उनकी कार के ब्रेक फेल करके उन्हें अलग-अलग तरीकों से जान से मारने की कोशिश की गई थी। 
 
तनुश्री दत्ता ने कहा कि जब मैं उज्जैन में थीं, तो मेरी कार के ब्रेक के साथ एक-दो बार छेड़छाड़ की गई थी। मेरा एक बहुत बुरा एक्सीडेंट भी हुआ था। मेरी हड्डियां टूटने से बाल-बाल बची थी। इस एक्सीडेंट ने मुझे कुछ महीनों के लिए जैसे रोक सा दिया था क्योंकि मेरी चोटों को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगा। मेरा बहुत खून बह गया था।
 
तनुश्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कई बार जहर देने की भी कोशिश की गई। एक्ट्रेस ने कहा, मेरी एक नौकरानी थी, जो मेरे घर में काम करती थी। उसके आने के बाद मैं धीरे-धीरे बीमार होने लगी थी। जब मुझे संदेह होने लगा था कि मेरे पानी में कुछ मिलाया जा रहा था।
 
गौरतलब है कि साल 2018 में तनुश्री ने बॉलीवुड में मीटू आंदोलन शुरू किया था। इसके चलते एक्टर नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जैसे कई दिग्गज नामों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। 
 
ये भी पढ़ें
प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा के रोचक किस्से