शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan daughter ira khan gets engaged with nupur shikhare
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (11:55 IST)

आमिर खान की बेटी इरा ने पिता के फिटनेस कोच से की सगाई, शेयर किया प्रपोजल वीडियो

आमिर खान की बेटी इरा ने पिता के फिटनेस कोच से की सगाई, शेयर किया प्रपोजल वीडियो  | aamir khan daughter ira khan gets engaged with nupur shikhare
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आइरा बीते काफी समय से अपने पिता के फिटनेस कोच नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। वहीं अब इस कपल ने अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला कर लिया है।

 
आइरा और नुपुर शिखरे ने सगाई कर ली है। आइरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रपोजल वीडियो शेयर करते करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है। नुपुर शिखरे ने अपनी लेडीलव आइरा को इटली में प्रपोज किया, क्योंकि उन्होंने प्रसिद्ध शो 'आयरन मैन इटली' में भाग लिया था।
 
वीडियो में नुपुर अपनी आइरा खान की ओर दौड़ते हुए आते हैं और दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं। इसके बाद नुपुर अपने घुटनों पर बैठकर आइरा को शादी के लिए प्रपोज करते हुए एक अंगूठी पहनाते हैं। आइरा ने उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट करते हुए 'हां' कहती हैं। 
 
प्रपोजल का वीडियो शेयर करते हुए आइरा ने लिखा, 'उसने 'हां' कहा। इराः हेहेहे मैंने 'हां' कहा।' आइरा और नुपुर की सगाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस कपल को बधाई दे रहा है।
 
बता दें कि आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आइरा पर्दे के पीछे निर्देशन के क्षेत्र में एक्टिव हैं। उन्होंने साल 2019 में थिएटर प्रोडक्शन हाउस 'यूरिपिड्स मेडिया' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। वही नुपुर शिखरे फिटनेस कोच हैं। आइरा और नुपुर साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।