रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan excited about his 25th film vikram vedha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (15:59 IST)

रितिक रोशन ने जाहिर की अपनी 25वीं फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर खुशी, शेयर किया पोस्ट

रितिक रोशन ने जाहिर की अपनी 25वीं फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर खुशी, शेयर किया पोस्ट | hrithik roshan excited about his 25th film vikram vedha
भारतीय सुपरस्टार रितिक रोशन एक एंटरटेनमेंट पैकेज हैं और हर बार जब उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो पूरा देश उनकी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार करता है। सुपरस्टार ने विक्रम वेधा के साथ अपनी 25वीं फिल्म की हैं, और हाल में वो इसी फिल्म के लिए प्रमोशन कर रहे हैं, जो कि एचआर25, रितिक रोशन की 25वीं फिल्म है।

 
हाल में अल्कोहलिया गाने के लॉन्च इवेंट से अपनी एक वीडियो रितिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वीडियो में, सुपरस्टार यह बात करते दिख रहे हैं कि कैसे विक्रम वेधा के साथ, यह फिल्म उनकी 25वीं फिल्म के रूप में चिह्नित है। 
 
उन्होंने कहा, 'यह मेरी 25वीं फिल्म है, और दर्शकों का प्यार और उत्साह मेरे लिए वास्तव में अहम है। मुझे लगता है कि हमें पहले काम देखना चाहिए, बाद में बात करनी चाहिए!' वीडियो में देख सकते हैं कि रितिक रोशन और उनके डांस के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। यह नजारा रोमांचित करने वाला था।
 
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक होता है पिक्चर बनने का मजा.. और एक होता है आप सभी के साथ बैठ के उसको अनुभव करने की खुशी। ऐसे दिन एक अभिनेता के रूप में मेरे उद्देश्य को मजबूत करता हैं।'
 
हाल ही में विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसे हर तरफ से लोगों का प्यार मिल रहा है। रितिक रोशन ने लेटेस्ट गाने अल्कोहलिया के साथ सभी का ध्यान खींचा, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस गाने की रिलीज से ही उनके दमदार और अपीलिंग मूव्स चर्चा का एक हॉट टॉपिक बना हुए है।
 
ये भी पढ़ें
विक्रम वेधा : कूलेस्ट कॉप के किरदार में ढलने के लिए सैफ अली खान ने की इतनी मेहनत