शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 gauri khan says being shahrukh khan wife affects my work
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (15:48 IST)

कॉफी विद करण 7 : गौरी खान का खुलासा, शाहरुख खान की पत्नी होने के कारण लोग नहीं देते काम

कॉफी विद करण 7 : गौरी खान का खुलासा, शाहरुख खान की पत्नी होने के कारण लोग नहीं देते काम | koffee with karan 7 gauri khan says being shahrukh khan wife affects my work
हॉटस्टार स्पेशल 'कॉफी विद करण सीजन' के बारहवें एपिसोड को लेकर हर तरफ चर्चा तेज है क्योंकि एक नई तिकड़ी काउच की शोभा बढ़ा रही है। इस बार शो के प्रतिष्ठित होस्ट करण जौहर ने अपने शो पर गौरी खान को वेलकम किया, जो 17 साल बाद इस काउच पर लौटी हैं। 

 
इस शो पर स्टार वाइफ गौरी खान को उनकी करीबी दोस्त महीप कपूर और भावना पांडे ने ज्वाइन किया जोकि शो पर उनका डेब्यू भी हैं। तो सीजन के एक और कैंडिड, ह्यूमर और विट से भरे धमाकेदार एपिसोड के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि शो पर स्टार वाइफ अपने एयरपोर्ट लुक्स से लेकर बॉलीवुड पार्टीज के बारे में भी बात करती नजर आईं।
 
सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होना कोई आसान काम नहीं है और गौरी खान भी यह सब अच्छी तरह जानती हैं। एक लीडिंग इंटीरियर डेकोरेटिंग बिजनेस और हिट फिल्मों के निर्माण के लिए एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर के रूप में, वह अपनी भूमिका की चुनौतियों को जानती है। हालांकि सुपरस्टार हसबैंड होने का टैग हमेशा वेलकमिंग नहीं होता है।
 
गौरी खान ने बताया कि एक नए प्रोजेक्ट पर विचार करते समय, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुझे एक डिजाइनर के रूप में मानते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब यह उस तरह से काम नहीं करता है क्योंकि कई बार लोग शाहरुख खान की पत्नी के साथ काम करने के बोझ से नहीं जुड़ना चाहते हैं। यह 50% मेरे खिलाफ हर समय काम करता है।
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने जाहिर की अपनी 25वीं फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर खुशी, शेयर किया पोस्ट