शुक्रवार, 21 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. A woman was shot in broad daylight in Indore
Last Updated : शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (12:47 IST)

Indore Firing: इंदौर में युवती पर दिनदहाड़े चली गोली, आंख में लगी, अस्‍पताल में छोड़कर भागे दोस्‍त

Crime
इंदौर में गोली कांड का एक बड़ा मामला सामने आया है। ​दिनदहाड़े एक युवती पर गोली चला दी गई। फायरिंग इतनी जबदस्त थी कि युवती बुरी तरह घायल हो गई। बताया जा रहा है कि गोली युवती की आंख में लगी है। ​डॉक्‍टरों के मुताबिक युवती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। कहा जा रहा है कि युवती के दोस्‍त उसे अस्‍पताल में छोडकर फरार हो गए। घटना लसुड़िया थाना इलाके का है।

दरअसल इंदौर के महालक्ष्मी नगर में युवती पर बंदूक से हमला​ किया गया। आरोपी ने युवती पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फायरिंग के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पु​लिस को दी। पुलिस ने मौके पर प​हुंच कर घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर ​कार्रवाई शुरू का दी है

ग्‍वालियर की रहने वाली है युवती : घायल युवती का नाम भावना है और वह ग्वालियर की रहने वाली है। गोली लगने का पता चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालत गंभीर होने के कारण युवती के बयान नहीं हो पाए है, लेकिन जिस वाहन में युवती को उसके दोस्त अस्पताल लाए थे, उसका नंबर ट्रेस हो गया है। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान युवती के दोस्त कीचैन अस्पताल में भूल गए थे। जिस पर आर आर मेंशन लिखा था। इसके आधार पर पुलिस उस पते पर पहुंची। युवती के साथ चार युवक थे और वे रात को महालक्ष्मी नगर के मकान में पार्टी कर रहे थे। उसमें गोली लगने की घटना हुई।

क्‍या पार्टी में चली गोली : आशंका है कि युवक-युवती पार्टी कर रहे थे और गलती से गोली चल गई, जो युवती की आंख में लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन भी इंदौर के लिए रवाना हो गया। युवती तीन साल पहले ग्वालियर से इंदौर आई थी और यहां नौकरी करती थी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
जज के घर से भारी नकदी बरामद, दिल्ली हाईकोर्ट में क्या बोले वरिष्‍ठ वकील?